अभय देओल गुरुग्राम के एक बड़े क्लब में डीजे की भूमिका निभाते नजर आए। 'जिंदगी ना मिलेगी दोबारा' और 'देव डी' जैसी फिल्मों के लिए मशहूर एक्टर 16 मई को डीजे वाले रोल में दिखे और उनके इस अंदाज पर फैन्स और दर्शक झूम उठे। क्लब में बिताए गए उनके इस म्यूजिकल नाइट की कुछ झलकियां इंटरनेट पर नजर आई हैं।हालांकि, अभय देओल ने इसे लेकर कुछ पोस्ट नहीं किया है, लेकिन इस पार्टी नाइट से उनके वीडियो इंटरनेट पर खूब सुर्खियां बटोर रहे हैं। अभय ने गुरुग्राम के एक नाइट क्लब में डीजे के रूप में ट्रैक बजाकर सभी को चौंका दिया। एक वीडियो में वो बीच में सिगरेट पीते हुए और उस दौरान बीट्स छोड़ते हुए नजर आ रहे हैं। लोगों ने अभय के इस अंदाज की जमकर तारीफ की है और उनकी तुलना उनके भाई बॉबी देओल से भी हो रही है।अभय का ये वीडियो 16 मई शुक्रवार का है
अभय ने भले ही खुद इस वीडियो को शेयर न किया हो, लेकिन पार्टी से उनके डीजे सेट के वीडियो इंटरनेट पर धूम मचा रहे हैं। अभय 16 मई शुक्रवार को अवतार नाइट क्लब में लाइव डीजे कर रहे थे।
जबरदस्त बीट्स के साथ एनर्जी को हाई बनाए रखा
वीडियो में अभय अपने कूल डीजे स्टाइल में नजर आ रहे हैं। उन्होंने अपना ध्यान कंसोल पर फोकस किया और जबरदस्त बीट्स के साथ एनर्जी को हाई बनाए रखा और इस दौरान वे लोगों से नज़रें मिलाते नहीं दिखे। वहीं एक जगह पर, वह स्मोक करते हैं और फिर म्यूजिक बजाते हुए भी दिखाई देते हैं।
लोगों ने अभय के लिए कहा कि वो काफी अट्रैक्टिव लगते हैं
अभय के डीटे वीडियो को लेकर फैन्स काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं। कुछ लोगों ने मज़ाक में देओल में 'डी' को 'डीजे' के रूप में बताया। वहीं कुछ ने कहा ये अपने भैया बॉबी देओल के नक्शे-कदम पर हैं। कई लोगों ने अभय के लिए कहा कि वो काफी अट्रैक्टिव लगते हैं। एक और ने कहा- ये फायर हैं।
बॉबी देओल ने दिल्ली के एक नाइट क्लब में किया था परफॉर्म
साल 2016 में बॉबी देओल ने दिल्ली के एक नाइट क्लब में अपने डीजे कला को परफॉर्म किया था। 'एनिमल' एक्टर ने अपनी 1997 की फिल्म 'गुप्त' के ट्रैक बजाए थे, जिससे वहां मौजूद लोग काफी नाराज हो गए।