अजय देवगन की 'रेड 2' रविवार को सरपट दौड़ी तेज, अक्षय कुमार की 'केसरी 2' ने भी मौके का उठाया फायदा
Updated on
19-05-2025
अजय देवगन और रितेश देशमुख की धांसू फिल्म 'रेड 2' का जलवा बरकरार है। 18 दिनों पहले रिलीज हुई इस फिल्म ने रविवार को जबरदस्त बिजनेस किया है और वहीं अक्षय कुमार आर माधवन की 'केसरी 2' की रफ्तार ने भी तेजी पकड़ ली। आइए, जानते हैं कि हॉलीवुड की मोस्ट अवेटेड 'मिशन इम्पॉसिबल 8' की रिलीज के बावजूद इन फिल्मों ने कैसे बचाई है बॉलीवुड की लाज।
'रेड 2' को रिलीज हुए 18 दिन बीत चुके हैं और फिल्म अब तक ये जानदार परफॉर्म कर रही है। वहीं अक्षय कुमार और आर माधवन की फिल्म 'केसरी 2' को 31 दिन गुजर चुके हैं और ऐसा लग रहा कि एकदम सुस्त पड़ चुकी इस फिल्म में रविवार को जैसे किसी ने जान फूंक दी हो।
तीसरे रविवार को 5.50 करोड़ रुपये के आसपास कमाई
Sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक, अजय देवगन की 'रेड 2' ने तीसरे रविवार को 5.50 करोड़ रुपये के आसपास कमाई की है। कुल मिलाकर इस फिल्म ने अब तक 149.00 करोड़ का कलेक्शन किया है। वहीं वर्ल्डवाइड इस फिल्म ने जहां 17 दिनों में 194.50 करोड़ की कमाई की, वहीं अब ये 200 करोड़ के पास पहुंच गई है।
'केसरी चैप्टर 2' ने करीब 86 लाख रुपये का कलेक्शन किया
जलियांवाला बाग हत्याकांड के बाद की घटनाओं पर बेस्ड अक्षय कुमार और अनन्या पांडे की फिल्म 'केसरी चैप्टर 2' ने बता दिया है कि इसमें दम अभी बाकी है। इस फिल्म ने रविवार को करीब 86 लाख रुपये का कलेक्शन किया है। कुल मिलाकर देसी बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म ने 90.81 करोड़ की कमाई कर ली है। वहीं वर्ल्डवाइड ये फिल्म अब तक 140.46 करोड़ की कमाई कर चुकी है।
अब तक करीब 32.5 करोड़ का कलेक्शन
विदेशों में इस फिल्म ने अब तक करीब 32.5 करोड़ का कलेक्शन कर चुकी है, वहीं 'रेड 2' ने अब तक विदेशों में 23.75 करोड़ की कमाई की है। इन दोनों फिल्मों की कहानी की बात करें तो 'रेड 2' में अजय देवगन इनकम टैक्स ऑफिसर अमय पटनायक की भूमिका में दिख रहे हैं। वहीं रितेश देशमुख का किरदार इस फिल्म में सबसे बड़ा सरप्राइजिंग फैक्टर नजर आ रहा है।
जिन्होंने ब्रिटिश साम्राज्य को कोर्ट में घसीटा था
'केसरी 2' की बात करें तो जलियांवाला बाग हत्याकांड के बाद की घटनाओं पर बेस्ड इस फिल्म की कहानी वकील सी शंकरन नायर की है जिन्होंने ब्रिटिश साम्राज्य को कोर्ट में घसीटा था। दरअसल पेशे से वकील रहे सी शंकरन नायर दुनिया के सामने ये सच लाना चाहते थे कि यह हत्याकांड कोई अनजाने में की गलती नहीं, बल्कि जानबूझकर किया गया नरसंहार था।
2013 में आई 'आशिकी 2' से स्टारडम हासिल करने वाली एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर की अगली फिल्म का फैंस इंतजार कर रहे हैं। वो पिछले साल सुपरहिट फिल्म 'स्त्री 2' में…
हाल ही में मुंबई में हुए इवेंट में ग्लैमर और डांस का तड़का लगा। अवॉर्ड शो के रेड कार्पेट पर तमन्ना भाटिया, रश्मिका मंदाना, कृति सेनन, राशा थडानी, जैकलीन फर्नांडीज…
स्टार-बेस्ड कुकिंग रियलिटी शो 'लाफ्टर शेफ्स 2' पिछले कुछ महीनों से दर्शकों के मनोरंजन का जरिया बना हुआ है। मेकर्स आने वाले एपिसोड की झलक दिखाकर प्रोमो रिलीज करते रहते…
एक जमाना था, जब मुकेश ऋषि बॉलीवुड के दमदार विलेन थे। उन्होंने कई फिल्मों में खतरनाक खलनायक की भूमिका निभाई। सलमान खान से लेकर अमिताभ बच्चन तक के साथ काम…
टीवी एक्ट्रेस स्मिता बंसल कई टीवी शोज में काम कर चुकी हैं, लेकिन उन्होंने 'बालिका वधु' में आनंदी की सास सुमित्रा का किरदार निभाकर घर-घर में पहचान बनाई थी। इन…
अमेरिकी रैपर सीन 'डिडी' कॉम्ब्स पर संगीन आरोपों में मुकदमा चल रहा है। मैनहट्टन फेडरल कोर्ट में सुनवाई के दौरान सीन डिडी को लेकर ऐसे खुलासे हो रहे हैं, जिन…
अक्षय कुमार ने परेश रावल को भेजा नोटिसबता दें कि फिल्म के लीड एक्टर्स अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी और परेश ने इस साल अप्रैल में प्रियदर्शन की फिल्म की शूटिंग शुरू…