बलरामपुर। कलेक्टर राजेंद्र कटारा के निर्देशन एवं जिला पंचायत सीईओ श्रीमती नयनतारा सिंह तोमर के मार्गदर्शन में जिला प्रशासन द्वारा कुल 78 कार्यों को पूर्ण कर 65 ग्राम पंचायत में बहने वाले 100.45 किलोमीटर लंबी नाला एवं नहरों में गाद सफाई व गहरीकरण कर पानी के बहाव को सुचारू बनाया गया है। इन निर्माण कार्यों के पूर्ण होने से जिले के 4608 किसान सीधे तौर पर लाभान्वित हो रहे हैं और किसान खेती कार्यों के लिए नहरों व नालों से पानी ले पा रहें हैं। नहर के निर्माण होने से 1088 हेक्टेयर क्षेत्र में सिंचाई की सुविधा उपलब्ध हो पाया है और हर मौसम में फसल ले रहे हैं।
इसी कड़ी में जनपद पंचायत बलरामपुर से 10 किलोमीटर की दूरी पर स्थित ग्राम पंचायत सेंदूर में स्थित लेहदा नाला जो मिट्टी जमाव व गाद के कारण अवरूद्ध हो गया था। इस नाला के माध्यम से पहले तालाब और खेतों तक पानी पहुंचा था, धीरे-धीरे यह जल प्रवाह अवरूद्ध हो गया। स्थिति ऐसी हो गई थी बारिश के अलावा कोई विकल्प नहीं था। नाला अवरूद्ध होने से किसान इसका लाभ नहीं ले पा रहे थे। ग्राम पंचायत सेंदूर में ग्राम सभा के द्वारा ग्रामीणों ने प्रस्ताव पारित कर नहर के सुदृढ़ीकरण एवं गाद सफाई का निर्णय लिया। लेहदा नाला में मिट्टी जमाव एवं गाद के लगातार जमाव से पानी का संचार नहीं हो पा रहा था, इस नाला से नहर के माध्यम से गांव के बीच स्थित तालाब में पानी पहुंचता था। परंतु मिट्टी भराव एवं गाद के कारण पानी तालाब तक नहीं पहुंच पा रहा था, जिसके लेहदा नाला तथा उसके नहर का गहरीकरण एवं बेहतर आकार देने मरम्मत की आवश्यकता थी। ग्राम पंचायत की मांग के अनुरूप जिला प्रशासन के द्वारा सर्वे कर प्राक्कलन तैयार किया गया, तत्पश्चात जिला प्रशासन द्वारा स्वीकृत होने के बाद उक्त नाला की सफाई तथा नहर का सुदृढ़ीकरण का कार्य किया गया। नाला की सफाई तथा नहर बनने से अब नाला का पानी सीधे गांव में पहुंच रहा है, जिससे 200 हेक्टेयर सिंचित क्षेत्र की वृद्धि हुई है और जहां पानी नहीं पहुंच पा रहा था अब वहां आसानी से पानी उपलब्ध हो रहा है। नहर के मरम्मत होने से से अब नाला का पानी तालाब में जमा हो रहा है, जिससे ग्राम के 80 परिवार को खेती एवं अन्य गतिविधियों के लिए पानी प्राप्त हो रहा है। ग्राम पंचायत सेंदूर के ग्रामवासियों ने लेहदा नला की सफाई एवं नहर के सुदृढ़ीकरण के लिए जिला प्रशासन के प्रति आभार जाता है।