इतिहास रचने से सिर्फ 77 करोड़ दूर है 'पुष्पा 2', 13वें दिन फिर गिरी कमाई, पर मचा दी सनसनी
Updated on
18-12-2024
अल्लू अर्जुन की ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर 'पुष्पा 2' वीकडेज में थोड़ी धीमी जरूर पड़ने लगी है, लेकिन इसकी कमाई की रफ्तार अभी भी बेहतरीन है। सोमवार के बाद मंगलवार को देश में इस एक्शन-ड्रामा की कमाई करीब -10% गिरी है। 13वें दिन की कमाई के लिहाज से इसने 'बाहुबली 2' के बाद देश में सबसे अधिक कारोबार किया है। खास बात ये है कि 'पुष्पा 2- द रूल' भारतीय बॉक्स ऑफिस पर इतिहास रचने से महज 77.12 करोड़ दूर है। उम्मीद यही है कि यह अपने तीसरे वीकेंड तक इंडियन सिनेमा की दुनिया में एक नया रिकॉर्ड बना लेगी। हालांकि, वरुण धवन की 'बेबी जॉन' भी इसके रास्ते में खड़ी है।
सुकुमार के डायरेक्शन में बनी 'पुष्पा 2' का बजट करीब 500 करोड़ रुपये है। लेकिन इसने 13 दिनों में सिर्फ देश में ही अपनी लागत से 47.55% अधिक की कमाई कर ली है। फिल्म अभी अपने दूसरे हफ्ते में है, जबकि लाइफटाइम कमाई के लिए इसे अभी लंबा सफर तय करना है। हालांकि अब तक सिनेमाघरों में एकछत्र राज कर रही 'पुष्पा 2' को शुक्रवार को चुनौती मिलने वाली है। वरुण धवन और कीर्ति सुरेश की एक्शन फिल्म 'बेबी जॉन' इसे नुकसान पहुंचाने का दम रखती है।
'पुष्पा 2- द रूल' बॉक्स ऑफिस कलेकशन डे 13
sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक, 'पुष्पा 2- द रूल' ने मंगलवार को देश में सभी 5 भाषाओं में कुल 24.25 करोड़ रुपये का नेट कलेक्शन किया है। एक दिन पहले सोमवार को इसने 26.95 करोड़ रुपये कमाए थे। 13वें दिन सबसे अधिक 18.50 करोड़ रुपये की कमाई हिंदी वर्जन से हुई है, जबकि फिल्म ने अपनी मूल भाषा तेलुगू से 4.35 करोड़ रुपये कमाए हैं। तमिल वर्जन से 1.10 करोड़ रुपये की आमद हुई है, वहीं मलयालम और कन्नड़ में 15-15 लाख रुपये का कारोबार हुआ है।
टूटेगा 'बाहुबली 2' का रिकॉर्ड, देश में नंबर-1 फिल्म बनेगी 'पुष्पा 2'
गुरुवार 5 दिसंबर को रिलीज 'पुष्पा 2' ने देश में 13 दिनों में 953.30 करोड़ रुपये का टोटल नेट कलेक्शन कर लिया है। इसी के साथ यह देश में सबसे अधिक कमाई करने वाली फिल्म बनने की राह पर और आगे बढ़ गई है। यह रिकॉर्ड अभी साल 2017 में रिलीज 'बाहुबली 2' के नाम है, जिसने लाइफटाइम 1030.42 करोड़ रुपये का नेट कलेक्शन किया था। 'पुष्पा 2' अब इस रिकॉर्ड से महज 77.12 करोड़ पीछे है। अगले 5 दिनों में रविवार तक यह रिकॉर्ड टूटने की पूरी संभावना है। कुल मिलाकर, 'पुष्पा 2' अपने तीसरे वीकेंड तक भारतीय सिनेमा के लिए एक नया इतिहास रचने वाली है।
'पुष्पा 2' कलेक्शन वर्ल्डवाइड डे 13
वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात करें तो अल्लू अर्जुन, रश्मिका मंदाना और फहाद फासिल की यह फिल्म वहां भी 'बाहुबली 2' (1788.06 करोड़) को पछाड़ने की तैयारी में हैं। दुनियाभर में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों की लिस्ट में 'पुष्पा 2' अभी तीसरे नंबर पर है। लिस्ट में पहले नंबर पर आमिर खान की 'दंगल' (1338.20 करोड़) है। बीते 13 दिनों में 'पुष्पा 2' ने वर्ल्डवाइड करीब 1348 करोड़ रुपये का ग्रॉस कलेक्शन कर लिया है। इसमें से विदेशों में करीब 229 करोड़ रुपये की ग्रॉस कमाई हुई है।
14वें दिन टूटेगा हिंदी में सबसे अधिक कमाई का रिकॉर्ड
'पुष्पा 2' अब हिंदी में भी सबसे अधिक कमाई करने वाली भारतीय फिल्म बनने वाली है। इसने 13 दिनों में हिंदी वर्जन से 591.10 करोड़ रुपये का नेट कलेक्शन किया है, जबकि बुधवार को 14वें दिन यह 'स्त्री 2' का रिकॉर्ड तोड़ देगी। श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव की फिल्म ने लाइफटाइम 597.99 करोड़ रुपये की कमाई की थी। हिंदी में सबसे अधिक कमाई करने वाली फिल्मों में इन दोनों के बाद शाहरुख खान की 'जवान' का नाम है, जिसने 582.31 करोड़ रुपये कमाए थे। जबकि उसके बाद सनी देओल की 'गदर 2' है, जिसने 525.7 करोड़ का कारोबार किया था।
13 दिनों में 'पुष्पा 2' की किस भाषा में कितनी कमाई
देश में बीते 13 दिनों की कमाई का गणित देखें तो 'पुष्पा 2' ने 953.30 करोड़ रुपये के नेट कलेक्शन में से सबसे अधिक 591.10 करोड़ रुपये की कमाई हिंदी वर्जन से की है। इसके बाद वर्जन से 290.90 करोड़ रुपये की कमाई हुई है। तमिल वर्जन से 50.65 करोड़ रुपये का कारोबार हुआ है। जबकि मलयालम से 13.78 करोड़ और कन्नड़ से 6.87 करोड़ रुपये का बिजनस हुआ है।
रैपर और सिंगर यो यो हनी सिंह इस वक्त अपनी डॉक्यूमेंट्री को लेकर चर्चा में हैं, जो ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो चुकी है। इसमें उन्होंने अपनी निजी जिंदगी…
बॉलीवुड एक्टर सलमान खान और शाहरुख खान का कौन दीवाना नहीं है। उन्हें देश-विदेश में हर कोई पसंद करता है। मगर सिंगर अभिजीत भट्टाचार्य की एक अलग ही राय सामने…
सलमान खान का रियलिटी शो 'बिग बॉस 18' लगातार सुर्खियों बना हुआ है। कभी-कभी मेकर्स कई-कई हफ्तों तक एविक्शन नहीं करते और कभी वह धड़ाधड़ घरवालों को बाहर निकालने में…
अल्लू अर्जुन की ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर 'पुष्पा 2' वीकडेज में थोड़ी धीमी जरूर पड़ने लगी है, लेकिन इसकी कमाई की रफ्तार अभी भी बेहतरीन है। सोमवार के बाद मंगलवार को…
रियलिटी शो 'बिग बॉस 18' के पिछले वीकेंड का वार एपिसोड में विवियन डीसेना की पत्नी नूरन अली आई थीं। यहां उन्होंने घरवालों के बारे में उन्हें सावधान किया था।…
हॉलीवुड स्टार टॉम क्रूज अपनी एक्शन फिल्मों के लिए जाने जाते हैं। ऊपर से वो खतरनाक के खतरनाक स्टंट सीन खुद ही करते हैं। ऐसे स्टंट सीन, जिन्हें देखकर आपके…
गुरुग्राम के सेक्टर-68 में स्थित एरिया मॉल में रैपर और सिंगर करण औजला के कॉन्सर्ट के दौरान खूब बवाल मचा और नियमों की धज्जियां उड़ाई गईं। रविवार, 15 दिसंबर को…