जे उसो और ब्रॉन ब्रेकर के बीच मेन इवेंट मैच
जे उसो और ब्रॉन ब्रेकर के बीच मेन इवेंट मैच हुआ। दोनों ने एक-दूसरे को कड़ी टक्कर दी। यह बहुत ही धमाकेदार मुकाबला था। लेकिन तभी सैथ रॉलिंस ने उसो पर हमला कर दिया। इसलिए मैच को रद्द कर दिया गया। फिर सीएम पंक और सामी जैन आए और उनके साथ लड़ाई करने लगे। चारों लोग रिंग के बाहर भी एक-दूसरे को मारते रहे। जैसे ही जे उसो उठे, लोगन पॉल ने अचानक आकर उन्हें पंच मार दिया।