नए साल पर इकॉनमी के मोर्चे पर आई गुड न्यूज, कोर सेक्टर की ग्रोथ 4 महीनों के ऊंचे लेवल पर
Updated on
01-01-2025
नई दिल्ली: नवंबर में कोर सेक्टर की ग्रोथ सालभर पहले के इसी महीने के मुकाबले घटकर 4.3% पर आ गई। नवंबर 2023 में 7.9% ग्रोथ दर्ज की गई थी। नवंबर में दर्ज की गई बढ़ोतरी हालांकि पिछले 4 महीनों में सबसे अधिक है। इन्फ्रास्ट्रक्चर से जुड़े 8 प्रमुख क्षेत्रों को कोर सेक्टर कहा जाता है। इनके आंकड़ों से औद्योगिक क्षेत्र की हालत का पता चलता है। जुलाई में कोर सेक्टर ग्रोथ 6.1% थी। अगस्त में यह माइनस 1.5% के साथ 42 महीनों के निचले स्तर पर चली गई थी। सितंबर में 2% रही और अक्टूबर में यह सालभर पहले के 12.7% के मुकाबले 3.7% थी।
कॉमर्स एंड इंडस्ट्री की ओर से मंगलवार को जारी बयान में कहा गया कि ‘नवंबर में सीमेंट, कोयला, स्टील, बिजली, रिफाइनरी प्रोडक्ट्स और फर्टिलाइजर का उत्पादन बढ़ा। अप्रैल से नवंबर तक कोर सेक्टर की ग्रोथ सालभर पहले के मुकाबले 4.2% रही। 2023 में अप्रैल-नवंबर के दौरान ग्रोथ 8.7% थी।' नवंबर में क्रूड ऑयल और नैचरल गैस का उत्पादन घटा। क्रूड ऑयल प्रोडक्शन सालभर पहले से 2.1% और नैचरल गैस प्रोडक्शन 1.9% कम रहा। अप्रैल से नवंबर की अवधि में क्रूड ऑयल प्रोडक्शन सालभर पहले की इसी अवधि के मुकाबले 2.4% कम रहा। नैचरल गैस के मामले में इस दौरान 1.1% की बढ़त दर्ज की गई।
कोयला, सीमेंट और स्टील में बढ़त
नवंबर में सालभर पहले से सबसे अधिक 13% की बढ़त सीमेंट उत्पादन में रही। वहीं, बिजली उत्पादन 3.8% बढ़ा। अप्रैल से नवंबर तक सीमेंट उत्पादन सालभर पहले से 3.1% और बिजली उत्पादन 5.3% बढ़ा है। नवंबर में कोयले का उत्पादन 7.5% बढ़ा। अप्रैल से नवंबर तक की अवधि में सालभर पहले से इसमें 6.4% की बढ़त रही। पेट्रोलियम रिफाइनरी प्रोडक्ट्स का प्रोडक्शन नवंबर में 2.9% और फर्टिलाइजर्स का उत्पादन 2% बढ़ा। अप्रैल से नवंबर के दौरान सालभर पहले से रिफाइनरी प्रोडक्ट्स का प्रोडक्शन 2.7% और फर्टिलाइजर्स का 1.6% बढ़ा। स्टील उत्पादन नवंबर में सालभर पहले से 4.8% बढ़ा।
IIP ग्रोथ पर दिखेगा असर
अक्टूबर में इंडेक्स ऑफ इंडस्ट्रियल प्रोडक्शन (IIP) ग्रोथ सालभर पहले के मुकाबले घटकर 3.5% पर आ गई थी। अब नवंबर में कोर सेक्टर की ग्रोथ हालिया महीनों से बेहतर तो दिखी है, लेकिन सालभर पहले के मुकाबले कमजोर रही। इसका असर नवंबर के औद्योगिक उत्पादन के आंकड़ों में दिखेगा क्योंकि IIP में 8 कोर सेक्टरों की हिस्सेदारी 40.27% है।
नई दिल्ली: मार्केट रेगुलेटर सेबी ने केतन पारेख सहित तीन लोगों को तत्काल प्रभाव से सिक्योरिटी मार्केट से प्रतिबंधित कर दिया है। इन लोगों पर आरोप है कि उन्होंने ‘फ्रंट-रनिंग’ योजना…
टेस्ला के शेयरों में गिरावट से मस्क की नेटवर्थ में 17.7 अरब डॉलर की गिरावट आई। ब्लूमबर्ग बिलिनेयर इंडेक्स के मुताबिक उनकी नेटवर्थ अब 415 अरब डॉलर रह गई है।…
नई दिल्ली: एआई चिप बनाने वाली अमेरिकी कंपनी एनवीडिया पिछले साल सबसे ज्यादा मार्केट कैप हासिल करने वाली कंपनी रही। इस दौरान कंपनी के शेयरों में 170 फीसदी तेजी रही और…
नई दिल्ली: देश की कई हिस्सों में कड़ाके की ठंड पड़ रही है लेकिन कोल्ड ड्रिंक के बाजार में गर्मी शुरू हो गई है। गर्मियों में कोल्ड ड्रिंक का मार्केट कब्जाने…
नई दिल्ली: पिछले साल शेयर बाजार में काफी उथलपुथल देखने को मिली। एक्सपर्ट्स का मानना है कि साल 2025 इक्विटी के लिए एक चुनौतीपूर्ण साल हो सकता है। ऐसे में निवेशकों…
नई दिल्ली: Whatsapp यूज करने वाले करोड़ों यूजर्स के लिए गुड न्यूज है। नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने Whatsapp Pay पर लगी यूपीआई यूजर्स की लिमिट तत्काल प्रभाव से…
नई दिल्ली: नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने थर्ड पार्टी ऐप फोनपे और गूगल पे के लिए यूपीआई में अपनी बाजार हिस्सेदारी कम करने की समयसीमा दो साल के लिए…